ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक फैक्ट्री सुपरवाइजर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं ट्रैक्टर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर ही फरार हो गया। जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय मनोज पुत्र नरेश निवासी गंगोह जनपद सहारनपुर जो कि भगवानपुर के रायपुर स्थित मित्रा कंपनी में पिछले 10 वर्षों से सुरपवाइजर के पद पर कार्यरत हैं।बताया गया है कि वह भगवानपुर में ही कमरा लेकर रहते हैं किसी काम से फैक्ट्री से छुट्टी लेकर अपने गांव गंगोह गए थे। आज सुबह वह वहां से वापस अपने काम पर बाईक से सवार होकर चले और सुबह करीब 6 बजे जैसे ही वो भगवानपुर थाना क्षेत्र के काली नदी चौकी स्थित पहुंचे तो एक ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में मनोज की मौके पर मोत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक अपनी ट्रेक्टर ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया और ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं पुलिस ने सूचना परिजनो और फैक्ट्री प्रबंधन को दी। सिविल अस्पताल में परिजन और फैक्ट्री कर्मी भी पहुंच गए।