अपहरण का आरोपी गिरफ्तार: किशोरी बरामद
बुग्गावाला/भगवानपुर
नाबालिग के अपहरण के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण किसी अज्ञात द्वारा कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की, महिला उपनिरीक्षक ममता रानी के नेतृत्व में गठित टीम कर जाँच की तो अपहरण हुई लड़की को बरामद करने के साथ ही आरोपी राजेश पुत्र रामसिंह निवासी नौकरा ग्रन्ट उर्फ़ बुग्गावाला को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेश के खिलाफ अपहरण और पोक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट, उपनिरीक्षक ममता रानी, कां0 विनोद, कॉं0 विजयपाल और नीता शामिल रहे।