घरों से मोबाईल चुराने वाले चोरो को पुलिस ने 24 घंटो से भी काम समय में गिरफ्तार कर जेल भेजा है l
बहादराबाद सिडकुल पुलिस ने बीते कल दो मकानों से दो रियलमी मोबाईल फोन तथा एक पीली धातु का लॉकेट चुराने वाले चोरो को सिडकुल की केविन केयर कंपनी के पास से चुराए गए माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17 जून की रात में अरविन्द कुमार पुत्र दौलत निवासी रोशनाबाद थाना सिडकुल व सोनी पुत्र भारत ठाकुर निवासी ग्राम घाट ब्राह्मपुर बिहार हाल निवासी रोशनाबाद कमरों से अज्ञात चोरो द्वारा रियलमी कंपनी के मोबाईल व एक पीली धातु का पेंडल चुरा लिया है की तहरीर दे कर मुकदमा दर्ज़ कराया था l मुकदमा दर्ज़ करने के बाद पुलिस चोरो की तलाश में जुट गई और आज पुलिस ने दोनों मोबाईल चोरो को केविन केयर कंपनी सिडकुल के पास से मय चोरी के माल गिरफ्तार कर लिया है l थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि पकडे गए चोरो में सुखविंदर उर्फ़ भोला पुत्र सुखपाल निवासी कुआँहेड़ी मंगलोर व मोनू कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी रोशनाबाद शामिल हैं l