नशीले पदार्थ व अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए बुग्गावाला पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के आदेशों के अनुपालन में अवैध शराब के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के निकट पर्यवेक्षण में शनिवार सुबह बुग्गावाला पुलिस ने क्षेत्र में दो अलग-अलग टीमें बनाकर कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध धरपकड़ की कार्रवाई की। जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी। बुग्गावाला पुलिस ने एक अभियुक्त जगपाल पुत्र दिलेराम निवासी मजाहिदपुर सतीवाला थाना बुग्गावाला (हरिद्वार) को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ मजाहिदपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि अभियुक्त जगपाल जंगल में भट्टी लगाकर शराब निकालता है। और स्थानीय ग्रामीणों को बेचकर भारी मुनाफा कमाता है । अभियुक्त के बयान पर पुलिस जंगल में भट्टी लगाने वाले स्थान की छानबीन कर रही है।
पुलिस टीम में HCP राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कॉ0 राजदीप सिंह, होमगार्ड विजेन्द्र कुमार शामिल रहे।