Crime News Uncategorized

झबरेड़ा पुलिस ने बाबा गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि 6 सदस्य अभी फरार है


झबरेड़ा पुलिस ने बाबा गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि 6 सदस्य अभी फरार है आरोपियों के पास से तमंचा कारतूस आदि सामान बरामद हुआ है आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने खर्चे पूरे करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। झबरेड़ा थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि 13 जून को ट्रक ड्राईवर विपिन काम्बोज द्वारा सूचना दी कि वह अपना ट्रक लेकर बिहारीगढ से झबरेडा आ रहा था तभी डेलना चौक पर 7-8 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा सडक किनारे अपनी तीन मोटरसाइकल खड़ी कर उसके साथ मारपीट की और तमंचे से तीन फायर किये। तथा उपरोक्त व्यक्तियो द्वारा ही भागते हुए आगे जाकर बिजली मीटर रीडर अरुण कुमार निवासी लोदीवाला थाना झबरेडा हरिद्वार को तमंचा दिखाकर उनका मोबाईल फोन लूट लिया गया। मामले में मुकदमा दर्जकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई। जिसके फलस्वरुप 17 जून को मानकपुर मे हरचन्दपुर बिलासपुर रोड पर चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों आशु व अंकित उर्फ मोती को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान इनके द्वारा बताया गया कि उन लोगो का बाबा गैंग के नाम से एक ग्रुप है। जिसका लीडर शुभम राजा है और ग्रुप मे अन्य साथी पुनित, प्रवीण , तरुण , हर्षित, शंकर है। आरोपियों ने बताया कि वह लोग मौज मस्ती के लिए अपने खर्चे चलाने को इस तरह की घटना करते है। आरोपी अंकित ने बताया गया कि माह दिसम्बर 2021 मे अपने साथियो रोहित उर्फ बिल्ला , रजत , विशाल, सौरभ आदि के साथ मिलकर लक्सर मे भुन्नी गांव के पास बादल पुत्र चन्द्रपाल निवासी लक्सर के साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल लूट ली थी तथा भागते समय उस पर गोली मार दी थी। गिरफ्तार आरोपियों के नाम आशु पुत्र विजयपाल निवासी लालवाला थाना चिलकाना जिला सहारनपुर, अंकित उर्फ मोती पुत्र मेघराज निवासी अय्यापुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार है। वहीं फरार आरोपियों में शुभम उर्फ राजापुत्र रमेश निवासी बाहुपुर नगली थाना देवबन्द जिला सहारनपुर, पुनीत उर्फ कार्तिक पुत्र योगेश निवासी ग्राम डेलना थाना झबरेडा जिला हरिद्वार,प्रवीण निवासी सढौली जिला सहारनपुर, तरुण उर्फ सागर पुत्र सतीश निवासी मुडलाना थाना मंगलौर जिला हरिद्वार,हर्षित उर्फ रावण पुत्र जुगेन्द्र निवासी मुडलाना थाना मंगलौर जिला हरिद्वार,शंकर निवासी अमोली थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर बताए गए हैं। आरोपियों के पास से दो तमंचे 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल,उप निरीक्षक नरेंद्र रावत,हाकम सिहं मनोज रावत,विपिन कुमार,संजय पुनिया कांस्टेबलजितेंद्र,रणवीर, नूरहसन, मुकेश नौटियाल, देवेन्द्र शामिल रहे। वहीं सीआई यू टीम में प्रभारी जहांगीर अली,हैड कांस्टेबल अहसान, सुन्दर लाल,कांस्टेबल अशोक, सुरेश रमोला, कपिल,नितिन, रविन्द्र खत्री ,महिपाल, वसीम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *