थाना पथरी के नेतृत्व में थाने क्षेत्र में लगने वाला काटा पीर मेला जो कि रात दिन चलता है जो कि इस बार 13 6 22 से 17 622 तक चला है इस मेले में सभी समुदाय के लोग आते हैं इस बार मेले में कई लाख श्रद्धालु मेले में आए 5 दिन का लंबा मेला चला जिसे पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत से संपन्न कराया गया मेले के दौरान किसी भी तरह की लड़की छेड़छाड़ जेब काटना या कोई भी लड़ाई झगड़ा मेले के दौरान नहीं हुआ लेकिन मेले की ठेकेदारी को लेकर इस मेले में पहले से ही विवाद चला रहा है इसी कारण माननीय न्यायालय हाईकोर्ट के आदेश अनुसार मेले की दोनों कमेटियों पर रोक लगाकर इस मेले को तहसील प्रशासन द्वारा कराने के आदेश दिए गए हैं आपस में ठेकेदारी को लेकर कुछ दिनों से मेले के बारे में वीडियो डालकर धार्मिक स्थल कांटा पीर मजार पर लगने वाले मेले को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है इसी संबंध में आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर कांटा पीर मेले में पुलिस पर हमला वह पिटाई जेसी वीडियो वायरल की गई है पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर चलने वाली वीडियो जिस व्यक्ति ने अपनी आईडी पर डालकर मेले की छवि खराब करने की कोशिश की है उसे आज गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है
गिरफ्तार व्यक्ति
- शौकीन पुत्र इरफान निवासी सिदडू कोतवाली लक्सर
- वायरल की गई वीडियो