Roorkee News Uncategorized

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि समाज सेवा और जनकल्याण के लिए जो भी संस्थाएं हैं उनमें विश्व स्तर पर रोटरी क्लब में सेवा भावना,जनकल्याण एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में अग्रणीय भूमिका अदा की है

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि समाज सेवा और जनकल्याण के लिए जो भी संस्थाएं हैं उनमें विश्व स्तर पर रोटरी क्लब में सेवा भावना,जनकल्याण एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में अग्रणीय भूमिका अदा की है।उक्त् विचार मेयर गौरव गोयल ने कुष्ठ रोगियों को स्थानीय कुष्ठ आश्रम में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित सामग्री वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि रोटरी ने विश्व से पोलियो,दमा,टीवी तथा अन्य घातक बीमारियों को रोकने के लिए जो कदम उठाए हैं उससे भारत में लगभग करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं।इसी के साथ-साथ कुष्ठ रोग निवारण के लिए भी रोटरी की पहल सराहनीय है।उन्होंने कहा कि कुष्ठ आश्रम के लिए मैंने नगर निगम की ओर से जो निर्माण एवं विकास कार्य कराए हैं वह भविष्य में भी जारी रहेंगे।रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान ने कहा कि रोटरी का एकमात्र उद्देश्य दीन-हीन तथा समाज से उपेक्षित लोगों की सेवा करना व सहायता करना है।

उन्होंने कहा कि रुड़की रोटरी क्लब द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं वह पूरे देश में अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।संचालन करते हुए सुभाष सरीन ने कहा कि रुड़की में ऐसा वातावरण पाया जाता है कि सभी धर्मों के लोग मिलकर समाज सेवा एवं जन कल्याण कार्यों में अपना सहयोग देते रहते हैं।रोटेरियन मुजीब मलिक ने कहा कि कि उन्होंने नगर के लिए एक एंबुलेंस तथा ने आश्रय स्थलों का निर्माण कार्य कराया है,जो रोटरी के तमाम सदस्यों के सहयोग के बिना संभव नहीं था। कार्यक्रम में समाजसेविका का पूजा नंदा को रोटरी आरसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।इस अवसर पर रोटरी डीज एवं मेयर द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया.इस मौके पर अध्यक्ष दिलीप प्रधान,सचिव उल्का मित्तल,वंदना मोहन,प्रेम मोहन,रीना नैथानी,मीनू प्रधान,प्रदीप अग्रवाल, संजीव सैनी,वीके शर्मा, अशोक अरोड़ा,कामिनी अरोड़ा,प्रेम सरीन,पंकज नंदा,राकेश चंद्रा आदि अनेक रोटेरियन मौजूद रहे।कार्यक्रम के उपरांत कुष्ठ आश्रम में वृक्षारोपण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *