हुड़दंग करने वाले 5 लोगों को किया गिरफ्तार
बहादराबाद
चौकी शान्तरशाह को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक वाहन पर लाठी-डंडों से हमला किया है । इस सूचना पर तत्काल चौकी की फोर्स मौके पर पहुंची और हालात की जानकारी की गई तो कनखल निवासी लव कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ क्रिस्टल वर्ल्ड के पास में स्थित फूड कोर्ट में रात्रि भोजन के लिए गया था । सामने से गलत दिशा से एक ट्रैक्टर आ रहा था जिसे लव कुमार द्वारा टोकने पर दोनों में बहस हो गई । उसके बाद दोनों अपने अपने रास्ते चले गए । कुछ देर बाद लव कुमार अपने साथियों के साथ वाहन से वापस अपने घर जा रहा था तभी एग्जिट गेट के बाहर आते ही कुछ लड़कों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया और बामुश्किल वाहन चालक तत्काल चौकी की तरफ अपनी गाड़ी भगा दी । बहादराबाद पुलिस टीम द्वारा तत्काल सीसीटीवी कैमरे चेक किया गया जिसमें एक ट्रैक्टर मय बुग्गी के गलत दिशा में क्रिस्टल वर्ल्ड की तरफ आ रहा था । ट्रैक्टर बुग्गी के आधार पर cctv कैमरे से पहचान की गई । और इसी क्रम में CCTV फुटेज के आधार पर 5 लोगो को चिन्हित किया गया। जिसके क्रम में आज दिनांक 20/06/2022 को 5 लोगो शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
पकडे गए अभियुक्त-
हारुन पुत्र फरहद उम्र 20 वर्ष निवासीगण बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद हरिद्वार
सुभान पुत्र साजिद उम्र 20 वर्ष निवासीगण बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद हरिद्वार
राउफ पुत्र फरमान उम्र 18 वर्ष निवासीगण बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद हरिद्वार
आशिफ पुत्र मुन्तजिर उम्र 20 वर्ष निवासीगण बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद हरिद्वार
दानिश पुत्र फारूख उम्र 18 वर्ष निवासीगण बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद हरिद्वार