संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पुलिस जांच में जुटी।
लक्सर। कोतवाली क्षेत्र के महतोली गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, महिला के स्वजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है पुलिस ने मृतिका का शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैलक्सर के महतोली गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची लक्सर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतिका के स्वजनों ने सुसराल पक्ष पर मृतिका की हत्या करने का आरोप लगाया है। आपको बता दे कि भुक्कनपुर निवासी सत्यावती उर्फ शिवानी का विवाह 2 वर्ष पूर्व ग्राम महतोली निवासी सचिन के साथ हुआ था। सब ठीक-ठाक चल रहा था कि बीती रात विवाहिता शिवानी की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे महिला के स्वजनों ने ससुराल पक्ष पर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतिका के गले पर फंदे के निशान मिले हैं, मामले की गहनता से जांच की जा रही है , पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।