राशन डीलर पर धांधली का आरोप
लक्सर तहसील के बसेड़ी खादर गांव के राशन डीलर पर ग्रामीणों ने धांधली का आरोप लगाया और हंगामा काटा ग्रामीणों का आरोप है राशन डीलर राशन वितरण करने में धांधली कर रहा है राशन डीलर ने बाहर बोर्ड पर गेहूं चावल के रेट भी नहीं लिखें यूनिटों के हिसाब से भी उन्हें राशन कम दिया जा रहा है वही हमने राशन वितरण को लेकर राशन डीलर बलवीर सिंह से बात की तो राशन डीलर का कहना है राशन सही बाटा रहा है ओर बाहर बोर्ड पर भी लिखा है जबकि ग्रामीण राशन डीलर पर राशन वितरण में धांधली का आरोप लगा रहे हैं आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि बाहर लगे बोर्ड पर कहीं भी गेहूं चावल के रेट नहीं दर्शाए गए है सिर्फ फ्री 4 किलो चावल और 1 किलो गेहूं दर्शाए गए जबकि राशन डीलर द्वारा पैसे और फ्री मे मिलने वाला राशन दोनों वितरण किए जा रहे हैं