कलियर थाना पुलिस ने पर्स छीनकर भागनेवालें एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी के पास से 1950 रूपये की नगदी और जरूरी कागजात व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजा है।जबकि पुलिस पकडें गयें आरोपी के अन्य साथी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक फरमान पुत्र रियाज निवासी पिरान कलियर द्वारा थाने पर तहरीर देकर बताया था कि वह कावड़ पटरी ईट भट्टा के निकट अपने पर्स को बाहर निकल कर उसमें रखी नगदी को चैक कर रहा था,उसी समय नईम पुत्र शमीम निवासी पिरान कलियर और उसका साथी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और उसका पर्स व पर्स मे रखी सात हजार रूपयें की नगदी छीनकर फरार हो गयें।पुलिस ने पिडित की तहरीर के आधार पर नईम और उसके साथी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस क्षेत्राधिकारी रूड़की के पर्यवेक्षण मे थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई और पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश मे उनके कई ठिकानों पर दबिश दी,लेकिन उनका कोई सुराग नही लग रहा था।देर शाम पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पर्स छीनकर भागनेवालो मे से एक आरोपी नईम अपने घर पर है और कही भागने का प्रयास कर रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की और उसें गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1950 रूपये की नगदी व कुछ जरूरी कागजात तथा घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।आरोपी ने अपना जुल्म कबूल करतें हुए अपने साथी का नाम सद्दाम बताया है।थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी से विस्तृत जानकारी के बाद उसें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है,जहां से आरोपी को जेल भेजा है।बताया कि आरोपी के अन्य साथी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है जल्द ही उसकों गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी,उपनिरिक्षक आमिर खान,कांस्टेबल फुरकान अहमद,संजयपाल आदि मौजूद रहें।