Haridwar News Uncategorized

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भेल के बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1 में योग का भव्य कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भेल के बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1 में योग का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सुंदर एवं भव्य योग का प्रदर्शन किया गया l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भेल के महाप्रबंधक एवं ई.एम.बी के अध्यक्ष श्री नीरज दवे जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ई.एम.बी के सह अध्यक्ष श्री विनीत जैन, सचिव श्री अनूप गोयल एवं संयुक्त सचिव श्री ज्योति स्वरूप उपस्थित रहे
योग के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शश्री नीरज दबे जी ने कहा कि वर्तमान समय में योग अत्यंत महत्वपूर्ण है योग के माध्यम से ही शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है तथा अपने जीवन में अनुशासन को बनाए रखने के लिए यह बहुत उपयोगी है l


योग कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सह अध्यक्ष श्री विनीत जैन ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है बच्चों को अपनी दिनचर्या में प्रतिदिन योग करना चाहिए जिससे उनका शरीर वह मानसिक विकास होता रहेगा l
भे ल सचिव श्री अनूप गोयल जी ने कहा कि योग के माध्यम से बच्चों का शारीरिक व मानसिक रूप से पूर्ण विकास होता है तथा वह उनके अध्ययन में भी लाभकारी होगा ।संयुक्त सचिव श्री ज्योति स्वरूप ने बच्चों को आज के कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी और उनको यह सलाह भी दी कि अपने जीवन में नित्य रूप से योग क्रिया को किया करें l
इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान से हरिद्वार इकाई के जिला प्रधान हरीश तनेजा जी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि जीवन में यदि प्राणायाम करेंगे तो हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा ही इसके अतिरिक्त हमारी बुद्धि शारीरिक विकास होगा। भारतीय योग संस्थान द्वारा छात्र छात्राओं को योगासन व प्राणायाम कराए गए इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहे l
कार्यक्रम के अंत में योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने जागरूकता के रूप में विद्यालय के द्वारा अयोजित रैली का भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया छात्र-छात्राओं में पूरे भेल में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बृजपाल एवं इंचार्ज श्री ओपी सिंह ने किया, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक श्री बृजेश शर्मा जी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का धन्यवाद इंचार्ज श्री ओ पी सिंह जी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ज्ञान दीप के इंचार्ज श्री विजय कुमार तथा शिक्षक राजेंद्र कुमार, देवेंद्र थपलियाल , संदीप गोयल ,महेश कुमार, देवेंद्र भाटी,योगेश आचार्य,उमेश बहुगुणा ,आनंद राजपूत ,बबीता सक्सेना, अलका शर्मा ,पीके वर्मा ,सुरेंद्र कुमार ,मीनाक्षी जोशी ,उपदेश ,राजीव कुमार ,संतोष, अजय ,किरण गुप्ता, संगीता चौहान दीपा फर्सवान, संध्या शर्मा ,सुनील सैनी ,निखत प्रवीण अब्दुल रहमान प्रेरणा शर्मा,साधना धीमान रामजी लाल, सुखवीर सिंह, राजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *