अंतराष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों द्वारा सांझा विश्व योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। लक्सर तहसील क्षेत्र के भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर मैं मंगलवार राष्ट्रीय सेवा इकाई योजना तथा राष्ट्रीय क्रेडिट करो के कैडेटों द्वारा विश्व योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर अचार्य अनिल कुमार शर्मा द्वारा सभी छात्र छात्राओं को योग के महत्व से अवगत कराया गया तथा अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करने का आह्वान किया।तथा योग से होने वाले लाभ से सभी छात्र छात्राओं को विस्तार से बताया
। अवसर पर एनएनएस कार्यक्रम अधिकारी विकास कुमार, एनसीसी प्रभारी ,आलोक भूषण शर्मा, स्काउट प्रभारी , मनोज गोयल, एवं बिमलेश कुमार शास्त्री ने कुलवीर सिंह के नेतृत्व मे सभी छात्र छात्राओं को अनेक योग आसनों का अभ्यास कराया। तथा इनके महत्व से अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ नीरज कुमार,मनोज गोयल, सुमित कुमार, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार, आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर छात्र छात्राओं कुo खुशी, अंजली, शिवानी, ज्योति,नीलम, मीनाक्षी, मनीषा, मंजू, स्वाति,सोनम, खुशबू, तन्नू, कमल, नितिन,मोहित,विकास,विनीत, विकुल, विशाल, अक्षय, अजय,अंकित,आकाश, रिसभ, आदि ने योग आसनों का अच्छा अभ्यास किया ।