( प्रकाशनार्थ )आज शाम 5 बजे लक्सर के ग्राम मुंडाखेड़ा कला में वैदिक गौशाला लक्सर की और से देशी नस्ल के वृद्ध एवम लावारिस गौवंश को बचा कर उसको संरक्षण देने के लिए ग्राम जैतपुर निवासी 101 वर्षीय श्री राजाराम सैनी जी के सानिध्य में और वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर नकली राम जी की अध्यक्षता में श्री सुरेश चंद सैनी जी के संचालन में एक बैठक का आयोजन किया गया , जिसमें वैदिक गौशाला के कार्यो की सराहना करते हुये सर्व सम्मति से प्रस्ताव किया गया कि 3 जुलाई 2022 को शाम 5 बजे से निर्बल निराश्रित एवं वृद्ध गौवंश की सेवा के लिए 1 रुपया – 1 रोटी का अभियान चलाया जायेगा , इस अवसर पर मुख्य गौसेवक सचिन बंसवाल , राजेश रस्तौगी , संजीव सैनी , सुभाष सैनी आदि उपस्थित थे
Related Articles
न्यायलय के आदेश पर एक वारंटी को पुलिस ने क्या गिरफ्तार,
रिपोर्ट पहल सिंह न्यायलय के आदेश पर एक वारंटी को पुलिस ने क्या गिरफ्तार, लकसर कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा न्यायालय से प्राप्त आदेशों को सत प्रतिशत तमिल किए जाने के लिए निर्देश जारी किया गया था, जिसके अनुपालन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा पुलिस टीम का […]
ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु एस०एस०पी० हरिद्वार के आदेश पर ग्राम अतमलपुर बोंगला में आयोजित की गई चौपाल
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु एस०एस०पी० हरिद्वार के आदेश पर ग्राम अतमलपुर बोंगला में आयोजित की गई चौपाल नशे के विरुद्ध विधिनुरूप दंडिक कार्यवाही, जागरूकता व संवेदीकरण अभियान जारी रहेगा ।
जेके टायर कंपनी के कर्मचारीगणों, स्टॉप व लक्सर नगर वासियों के द्वारा किया गया दुर्गा पूजा समारोह आयोजित।
रिपोर्ट पहल सिंह राणा जेके टायर कंपनी के कर्मचारीगणों, स्टॉप व लक्सर नगर वासियों के द्वारा किया गया दुर्गा पूजा समारोह आयोजित।।। लक्सर नगर में सोसायटी रोड निकट साईं बाबा मंदिर त्यागी डेरी के सामने नवरात्रों में नव दुर्गा पूजा समारोह जेके टायर कंपनी कर्मचारी गणों स्टाफ एवं लक्सर नगर वासियों द्वारा श्री श्री दुर्गा […]