laksar news Uncategorized

तेज रफ्तार कार की आमने-सामने की जबर्दस्त भिड़त, तीन कार क्षतिग्रस्त।

तेज रफ्तार कार की आमने-सामने की जबर्दस्त भिड़त, तीन कार क्षतिग्रस्त।
लक्सर। लक्सर-रुड़की मार्ग पर तेज रफ्तार कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भिड़त इतनी जबरदस्त थी की तेज रफ्तार कार ने दो अन्य कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। क्षतिग्रस्त कार स्वामियों व राहगीरों ने तेज रफ्तार कार के ड्राइवर को पकड़ कर मौके पर ही पिटाई कर दी। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।
जानकारी के अनुसार नगला किताब निवासी जावेद पुत्र जहीर हसन अपनी कार से किसी काम से रुड़की जा रहा था। लक्सर-रुड़की मार्ग पर सैनपुर गांव के पास स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास रुड़की की ओर से आ रही हरियाणा नंबर की तेज रफ्तार कार ने जावेद की कार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में लक्सर से रुड़की की ओर जा रही है एक ओर कार आ गई। आपस में टकराई कार तीनों कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही किसी को भी जान की हानि नहीं हुई है, हालांकि कार स्वामी जावेद को हल्की चोटें आई हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और तेज रफ्तार कार चालक युवक को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान तेज रफ्तार कार चालक ने अपना नाम अल्लाहरखा पुत्र आमिर निवासी यमुनानगर हरियाणा बताया है। तेज रफ्तार कार चालक युवक नशे की हालत में बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *