सिधडू गांव का गंदगी से बुरा हाल, महामारी फैलने का खतरा ।
लक्सर। तहसील क्षेत्र के अधिकतर गांव इस समय गंदगी से झूझ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सिधडू गांव का प्रकाश में आया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में काफी लंबे समय से सफाई कार्य नहीं हुआ है जिसके कारण पानी नालियों से ओवर फ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है, जिससे मलेरिया,डेंगू जैसी महामारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।विकासखंड लक्सर के सिधडू गांव में गंदगी से बुरा हाल है। गांव में स्थित नालियों की समय पर साफ सफाई ना होने के कारण गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा जिससे ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव व गंदगी के कारण उत्पन्न मच्छरों,मक्खी से डेंगू व मलेरिया जैसी महामारी का खतरा उत्पन्न हो गया है। वही समाजसेवी गुलशन आजाद ने बताया कि गांव में सालभर से सफाई ना होने का कारण गंदगी की स्थिति जस की तस बनी हुई है लेकिन उक्त संबंधित अधिकारी समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं, गांव में फैली गंदगी बंद पड़ी नालियों के संबंध में उप जिलाधिकारी गोपाल राम बेनीवाल लक्सर को अवगत कराया गया उन्होंने संबंधित अधिकारी को सफाई कार्य का बजट आवंटन करने की बात कहकर जल्द ही समस्या से राहत दिलाने का आश्वासन दिया है।