हॉल में घुसकर चोरों ने उड़ाई वाहन की बैटरी, तोड़- फोड़ कर खड़ी कार व बाइक के फाड़े टायर।
लक्सर। लक्सर-रुड़की मार्ग पर स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के सामने नजाकत अली अंसारी मार्केट में बने हाल में घुसकर चोरों ने खड़े वाहन की बैटरी पर हाथ साफ कर दिया। वही चोर होल में रखे अन्य सामान की तोड़फोड़ कर खड़ी कार व दो बाइक के टायर फाड़ गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी गांव निवासी फिरोज अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात डीजल पेट्रोल पंप के सामने बने उनकी मार्केट के हॉल में अज्ञात चोरों ने घुसकर हॉल में खड़ी एक बुलट व एक स्प्लेंडर मोटर साईकिल की बैटरी चोरी कर, हॉल में खड़ी कार की तोड़फोड़ कर कार से एंपलीफायर वह हॉल में रखे एलमुनियम गेट को चोरी कर लिया। अज्ञात चोरों ने हाल में रखे अन्य सामान की तोड़फोड़ कर दोनों बाइक व कार के चारों टायर भी फाड़ दिए गए है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।