Roorkee News Uncategorized

कंपनी में सिलेंडर फटने पर आधा दर्जन लोग घायल


मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंडावली स्थित ओनिडा कंपनी में फायर सिलेंडर फटने के कारण ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। हादसे में करीब आधा दर्जन कर्मचारी घायल हो गए जिसमें दो से तीन लोगों का उपचार मंगलौर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। बताया गया हादसा उस वक्त हुआ जब कर्मचारियों को आग बुझाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंडावली गांव की ओनिडा फैक्ट्री का परिसर एक बार फिर धमाके की आवाज से गूंज उठा है। फैक्ट्री में आज कर्मचारियों को आग बुझाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी तभी वहां एक फायर का सिलेंडर फट गया। इस दौरान सिलेंडर के आसपास मौजूद 5 से 6 कर्मचारी घायल हो गए। जिनमें से तीन को कुछ अधिक चोटे आई थी उन्हे मंगलौर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहीं बाकी सामान्य घायल हुए थे। वहीं हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण 2012का हादसा याद कर सहम उठे उस दौरान फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड हुआ था जिसमें करीब 18 लोगों की मौत हुई थी। आज हुआ धमाके के बाद ग्रामीण और मीडिया फैक्ट्री की ओर दौड़े तो फैक्ट्री प्रबंधन किसी भी हादसे से इंकार करता रहा। बाद में पुलिस फैक्ट्री में गई तो जानकारी हासिल हो पाई। वहीं इस संबध में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान का कहना है कि आग बुझाने के प्रशिक्षण के दौरान सिलेंडर फटा है कुछ को हल्की चोटे आई है जिसमें से दो को डिस्चार्ज भी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *