Haridwar News Uncategorized

तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो आज हरिद्वार दौरे पर


तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो आज हरिद्वार दौरे पर रही और एक महिला जन सभा को सम्भोधित करने मुख्य अतिथि के रूप मे सुमननगर के गोकुल वाटिका पहुंची।जहाँ पहुंचने पर महिलाओं और क्षेत्रवासियो ने उनकी बहादुरी की जय जयकार करते हुए उनका फुल मालाओं और पुष्प गुच्छ भेज कर स्वागत किया गया l

कौन है शायरा बानो
सायरा बानो की तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई के बाद ही तीन तलाक का मुद्दा राष्ट्रीय मसला बन पाया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के रास्ते ये एक कानून में बदल गया था और अब तीन तलाक जैसी कू प्रथा गैर कानूनी है.। तीन तलाक के मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाकर देशभर में इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो को उत्तराखंड की सरकार ने सम्मान दिया है. उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने सायरा बानो को राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है, साथ ही राज्य मंत्री का दर्जा भी दिया है। शायरा बानो राज्य मंत्री महिला आयोग ने तीन तलाक पर रोक के फैसले को एतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की समानता के लिए मोदी सरकार का यह फैसला मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा है कि सदियों से तीन तलाक की कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को अब न्याय मिल गया है।
शायरा बानो ने कहा है कि महिला समानता, उन्हें उत्पीड़न से बचाने की आज तक सिर्फ कोरी बातें होती आई हैं, लेकिन अब पहली बार मोदी सरकार ने महिलाओं को सिर उठाकर जीने का रास्ता प्रशस्त कर दिया है।

राव जुनैद उर्फ मुन्ना डेवलपर्स गोकुल वाटिका सुमन नगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न के खिलाफ तीन तलाक बिल का कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान का भागी बना दिया है जिसका हम तहे दिल से स्वागत और इस्तकबाल करते हैं.। और तीन तलाक के मसले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने वाली सायरा बानो को उत्तराखंड महिला आयोग की राज्य मंत्री बनाकर मुस्लिम महिलाओं को जो सम्मान दिया है वह भी भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *