कंपनी के बाहर आपस में झगड़ा कर रहे दो पक्षो के 8 लोगों को पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार किया l
बहादराबाद सिडकुल पुलिस ने सिडकुल की विनायक कंपनी के बाहर सड़क पर झगड़ा कर रहे दो गुटों को पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l
थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सिडकुल की कंपनी विनायक के सामने कुछ लोग आपस में लड झगड़ रहे हैं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आपस में झगड़ रहे लोगो को समझने का बहुत प्रयास किया परन्तु पुलिस को सफलता नहीं मिली l पुलिस ने मोज़राम पुत्र राजवीर सिंह, अंशुल पुत्र जस्वीर, शुभम पुत्र छतवीर, सुमित पुत्र राम कुमार, शेखर पुत्र प्रीतम निवासीगण रावली महदूद एवं विक्की पुत्र हरि किशोर, अंकित पुत्र सतपाल निवासीगण महादेवपुरम थाना सिडकुल शामिल हैं जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए भेज दिया है l