कच्ची शराब बनाने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
थाना खानपुर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रीतम सिंह निवासी धर्म सिंह उर्फ़ लाला, राकेश पुत्र रतन निवासी ग्राम तुगलपुर थाना खानपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब,2 ड्रम, भागोने, व भट्टी उपकरण बरामद किए जबकि एक
अभियुक्तविराम पाल पुत्र कुराड़ी निवासी तुगलकपुर मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं l गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट मै पेश किया जा रहा हैं l