गन्ने के खेत में गुलदार का शव मिलने से वन विभाग के कर्मचारियों में मचा हड़कंप।
लक्सर वन विभाग क्षेत्र के मुंडा खेड़ा कला गांव में गन्ने के खेत में गुलदार का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया मुंडा खेड़ा कला के ग्रामीण ने बताया कि कुछ लोग खेतों में काम कर रहे थे तभी पता लगा कि एक गुलदार का शव पड़ा मिला है उसकी सूचना मैंने मीडिया कर्मियों को दी मीडिया कर्मियों के द्वारा तुरंत ही मौके पर पहुंचकर उसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी उन्होंने बताया सूचना के करीब 1 घंटे बाद वन विभाग के अधिकारी गौरव कुमार अग्रवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया की मुंडा खेड़ा कला गांव मे गन्ने के खेत में गुलदार के मरने की सूचना मिली थी उन्होंने बताया कि मरने के कारण का अभी कुछ पता नहीं चला है उसके शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है उसके बाद ही आगे के कारणों का पता चल पाएगा ।उसी के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।