एसडीएम को पत्र देकर की गंदे पानी से निजात दिलाने की मांग।
लक्सर क्षेत्र के बुककनपुर के ग्रामीण गुलफाम अंसारी व ओमप्रकाश ने कहा की लक्सर विकासखंड के बुक्कनपुर गाँव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। ऐसे में गाँव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गाँव में दम तोड़ रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान के कारण अब ग्रामीणों को संक्रामक रोगों का खतरा भी सताने लगा है। यहां नालियों की सफाई न होने से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे गंदे पानी में ग्रामीण चलने को मजबूर हैं। नालियां चोक होने से गंदा पानी गाँव से बाहर नहीं निकल पा रहा है। जिससे गाँव में कीचड़ व जलभराव के कारण नालियों का पानी सड़को पर बह रहा है। जिससे दुर्गंध के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। जबकि प्रशासन की और से लोगों को स्वच्छता अपनाने तथा घरों के आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।वही लक्सर विकासखंड के बुक्कनपुर के ग्रामीणों ने पत्र देकर एसडीएम से गुहार लगाई है। और ध्यान आकर्षित कराते हुए गाँव में स्वच्छता अभियान चलाने व इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। वही इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम लक्सर को लिखित प्रार्थना पत्र देने की भी बात कही है।