Roorkee News Uncategorized

कलियर पुलिस ने अवैध देशी शराब के 46 पव्वो के साथ एक शराब तस्कर दबोचा..

कलियर पुलिस ने अवैध देशी शराब के 46 पव्वो के साथ एक शराब तस्कर दबोचा.. लम्बे समय से आरोपी कर रहा था अवैध शराब की तस्करी..
कलियर पुलिस ने अवैध देशी शराब के 46पव्वो के साथ एक शराब तस्कर दबोचा..लम्बे समय से आरोपी कर रहा था अवैध शराब की तस्करी..
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
कलियर पुलिस ने नशे की रोकथाम करने हेतु सघन चैकिंग अभियान चला रखा था।अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध देशी शराब पिकनिक मार्का के 46 पव्वो के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार थाना क्षेत्रांतर्गत मे नशे की रोकथाम करने हेतु पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सरकारी पार्किंग बिजली के खम्बे के नीचे व हज हाऊस के सामने एक शराब तस्कर अवैध देशी शराब पिकनिक मार्का के पव्वो की बिक्री कर रहा है।पुलिस ने सूचना मिलते ही मौकें पर दबिश दी और आरोपी की घेराबंदी कर उसें गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी की तलाश ली तो उसके पास से 46 पव्वे अवैध देशी शराब पिकनिक मार्का के बरामद हुए।पुलिस पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम गौरव गुसांई पुत्र ओमप्रकाश निवासी चावमण्डी नियर चौहान डेयरी थाना कोतवाली गंगनहर रूड़की बताया है।थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी,कांस्टेबल रविंद्र बालियान, जयकुमार,आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *