अवैध खनन पर फिर चला प्रशासन का डंडा l दो वाहन सीज l
जनपद में खनन कारोबार पूरी तरह बंद है उसके बाद भी खनन माफिया अवैध रूप से खनन करने में लिप्त हैं, प्रशासन लगातार इनके खिलाफ कार्यवाही करने में लगा हुआ है l खनन माफिया रात के अँधेरे में पुलिस व प्रशाशन की आंख में धूल झोंक कर नदियों का सीना छलनी कर रहे हैं, जिसका परिवहन सड़कों के अतिरिक्त गाँव की गलियों के रास्ते किया जा रहा हैं जिस पर अंकुश लगाना प्रशासन के लिए भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है, खनन माफिया थोड़ा जुर्माना देकर छूट जाते है उसके बाद फिर उनका कला कारोबार पहले की तरह ही चलने लगया है l बीती रात भी लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने देर रात अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध खनन से भरे दो ट्रैक्टर ट्रालियो को परिवहन करते हुए सीज कर दिया। वहीं एसडीएम गोपाल बिनवाल का राम का कहना है अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।