laksar news

विधवा ने एसडीएम से मिल कर मांगा आवास ।

..
विधवा ने एसडीएम से मिल कर मांगा आवास ।
लक्सर क्षेत्र के दरगाहपुर गांव की विधवा ने एसडीएम से मुलाकात की और बताया कि उनके पति व बेटे की दुर्घटना में मौत के बाद से उनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है। उन्होंने घर बनवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का अनुदान दिलाने की मांग एसडीएम से की।
आपको बता दे दरगाहपुर की संतोष अपनी दो बेटियों संग लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंची और एसडीएम गोपालराम बेनीवाल से मिली। उसने एसडीएम को पत्र सौंपकर बताया कि उसके दो बेटी व एक बेटा थे। दो साल पहले व पति की बाइक पर बैठकर बेटे को डॉक्टर के पास ले जाने लक्सर आ रही थी। रास्ते में हुई दुर्घटना में उसके पति व बेटे की मौत हो गई थी, जबकि उसे भी गंभीर चोटें आई थी। इलाज के बाद उसकी जान बच गई थी। उसने बताया कि पति की मौत के बाद से उनके परिवार के पास आजीविका का कोई साधन नहीं है। कहा कि दुर्घटना के समय तत्कालीन विधायक ने सीएम से एक लाख की आर्थिक मदद दिलाने की घोषणा की थी, पर पैसा आज तक नहीं मिला। 2020 में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था। साथ ही बताया की ग्राम प्रधान ने सौचालय के नाम से आई धनराशि भी खुद की रख ली , वह भी नही मिलीआवास का आवेदन ऑनलाइन स्वीकृत भी हो गया था। पर अनुदान अभी तक खाते में नहीं आया है। बताया कि पति पर एक बैंक का तीस हजार कर्ज था। बैंक वसूली के नोटिस भेज रहा है। उन्होंने एसडीएम से आवास अनुदान दिलाने के साथ ही बेटियों की शादी के लिए भी मदद मुहैया कराने की मांग की। उप जिलाधिकारी गोपालराम बेनीवाल ने उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *