बुग्गावाला में हुई भाजपा की कार्यसमिति की बैठक, सांसद रमेश पोखरियाल ने की शिरकत
बुग्गावाला/भगवानपुर
बुग्गावाला में भाजपा की मंडल कार्यसमिति संपन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने अपनी मोजुदगी दर्ज कराई। मंडल कार्यसमिति में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा व पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार से पूर्व शिक्षा मंत्री, लोकसभा हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हुए। रमेश पोखरियाल निशंक ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ताओं को यह पता होना चाहिए कि केंद्र सरकार कितनी योजनाएं चला रही है। प्रत्येक बूथ पर जाकर इन योजनाओं की जानकारी दें।
उन्होंने सभा में मौजूद कार्यकर्ताओ से भारतीय जनता पार्टी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का आवाहन किया। वहीं उन्होंने बुग्गावाला मंडल अध्यक्ष सरदार सरमोर सिंह की कार्यकारिणी से खुश होकर उनकी पीठ थपथपाई।
इस मोके पर मंडल अध्यक्ष सरदार सरमोर सिंह, सुनील चौहान, पंकज गोयल, रंजन धनगर, सुरेंद्र मास्टर, मसरूर, विशाल चौहान, सचिन कश्यप, कोआपरेटिव सोसाइटी चेयरमैन मनोज चौहान, रजनी चौहान, संगीता राठौर आदि सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
✍🏻 रिपोर्ट:- ज़ाकिर गौड़