laksar news Uncategorized

अकोढा गांव से सटे गन्ने के खेत में शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस ।

अकोढा गांव से सटे गन्ने के खेत में शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस ।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के आकोढा गांव से सटे गन्ने के खेत में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। 45 वर्षीय मृतक का नाम सतवीर उर्फ पप्पू बताया जा रहा है जो अकोढा गांव का ही निवासी है। गन्ने के खेत के पास में ही मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि सतवीर दो दिन से लापता था तब से ही पुलिस और परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मृतक के भाई जयवीर सिंह ने बताया कि उनका भाई दो दिन पहले हरिद्वार जाने की बात कहकर घर से निकला था। रात होने तक जब वो घर नहीं लौटा और उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। पुलिस से शिकायत करने के बाद से उसकी खोजबीन का प्रयास किया जा रहा था। बुधवार सुबह एक ग्रामीण ने खेतो में सतवीर की बाइक खड़ी की सूचना दी। मौके पर उन्होंने जाकर देखा तो थोड़ी ही दूरी पर उनके भाई का शव भी पड़ा हुआ मिला। वही सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वही एस एस आई अंकुर शर्मा के द्वारा बताया गया कि मामले की जांच की जा रही है कि किन परिस्थितियों में सतवीर की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *