महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग ।
लक्सर तहसील में आज हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने लक्सर उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजा।इस दौरान हिंदू जागरण मंच के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।इन लोगों ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में जो कन्हैया दर्जी की नृशंस हत्या की गई है।उसके हत्यारों को चौराहे पर खड़े करके फांसी दी जाए, साथ ही इन लोगों ने कहा कि अगर राजस्थान सरकार ने इस पर अति शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ता सरकार को जगाने का काम करेंगे।व राजस्थान सरकार की जड़े उखाड़ देंगे इसके लिए उन्हें चाहे जो भी करना पड़े हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ता करेंगे।इन लोगों ने कहा कि हम संविधान को मानने वाले लोग हैं।अगर हमारे लोगों ने भी दूसरे समुदाय के लोगों की तरह ठान लिया और अपने हाथ में हथियार उठा लिए तो दूसरे समुदाय को झेलना भारी पड़ जाएगा।ऐसे में सरकार अति शीघ्र ठोस कदम उठाएं जिससे इस तरह के अपराधों की पुनरावृत्ति ना हो अगर दोबारा इस तरह की कोई घटना होती है।तो इसके लिए राजस्थान सरकार जिम्मेदार होगी।