एसडीएम को पत्र देकर की जहरीला पदार्थ डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।
लक्सर क्षेत्र के प्रतापपुर आदि के ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र देकर की जहरीला पदार्थ डालकर मछली व अन्य जीव जंतु मारने वालों के खिलाफ कार्रवाई मांग की , प्रतापपुर के ग्रामीणों के द्वारा उप जिलाधिकारी को पत्र देकर बताया कि हमारे गांव के पास पश्चिम मुहानी बाणगंगा में जहरीला पदार्थ डालकर मछली व अन्य जीव जंतु मार दिए गए हैं उन्होंने बताया 28 जून 2022 को करीब 12:00 बजे सुशील तिलकू अन्य 10व12 व्यक्ति जो ग्राम खानपुर बरहमपुर के निवासी हैं जिनके द्वारा धार्मिक आस्था का केंद्र बाणगंगा में जहरीला पदार्थ डालकर मछली व जीव जंतु को मार दिया गया है मछली जीव जंतु मरे हुए पानी में ऊपर तैर रहे हैं जिससे ग्रामीणों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है उन्होंने बताया अगर इन लोगों को समझाने की कोशिश की तो इन्होंने उल्टे हम सभी लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और झूठे मेडिकल बनवाकर मुकदमे में फंसाना चाहते हैं उन्होंने एसडीएम से इन लोगों के विरुद्ध उचित कार्रवाई कराने की भी मांग की है उप जिलाधिकारी गोपाल राम बेनीवाल ने एसएचओ लक्सर को शिरघ कार्यवाही कर अवगत कराने की भी आदेश दिए हैं यह प्रार्थना पत्र देने वालों में अंकित कुमार गुड्डू चांद वीर राम कुमार प्रधान अमित कुमार नीरज संदीप अमित कुमार राहुल रजत राजन रतन आदि दर्जनों लोग एसडीएम को प्रार्थना पत्र देने वालों में शामिल रहे।