भाकियू नेता समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हैवानियत की हद पार करने वाले मामले में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। 6 साल की मासूम ओर उसकी मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।
आपको बताते चले रुड़की स्थित सिविल लाइन कोतवाली में एक मां ओर उसकी 6 साल की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। महिला ने पुलिस को बताया शुक्रवार रात को पिरान कलियर से उसने एक कार से लिफ्ट मांगी, जिसमें कुछ लोग पहले से सवार थे. उन्होंने महिला और उसकी 6 साल की मासूम से सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उन दोनों को गंगनहर किनारे फेंककर वे लोग फरार हो गए. इसके बाद महिला लहूलुहान हालत में अपनी बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंची और अपने साथ हुई बर्बरता की जानकारी दी. उसके बाद आला अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन किया गया।
एसएसपी योगेंद्र सिंह ने सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए बताया सीसीटीवी कैमरे में एक बाइक सवार महिला व बच्ची को ले जाते दिखाई दिया। युवक की तलाश की गई, मुखबिर की सूचना पर सोनू नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिस ने बताया कि उसके द्वारा महिला के साथ सोलानी पार्क के नजदीक जबरन शारिरीक सम्बन्ध बनाये, एसएससी ने बताया की सिंह उर्फ सोनू निवासी पुत्र सरबजीत निवासी ग्राम ईमली खेड़ा थाना पिरान कलियर ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उसने बताया कि दुष्कर्म करने के बाद जैसे ही वो सुनसान जगह से बाहर निकले तो, यहां एक आल्टो कार जिस पर एक संगठन का झंडा लगा हुआ था, इसमें 4 लोग सवार थे मौके पर आ गए, महिला और उसकी बच्ची को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। एसएसपी ने बताया कि ऑल्टो सवार 4 लोगों ने और उसकी बच्ची को नेशनल हाईवे पर एक कॉलेज से कुछ दूरी पर ले जाकर चारों ने महिला व बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
पुलिस टीम ने अल्टो कार की तलाश शुरू की,
जांच में पाया कि ऑल्टो महस सिंह उर्फ सोनू राजीव उर्फ विक्की तोमर पुत्र ब्रह्मपाल निवासी बेलड़ा थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर उपरोक्त आल्टो कार जिसमें दो व्यक्ति जिनका नाम राजू उर्फ विक्की तोमर तथा सुबोध पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी बेल्डा भोपा मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया की उनके साथी सोनू तेजल पुत्र यशपाल निवासी शाहपुर देवबंद, जगदीश पुत्र स्वर्गीय फूल सिंह निवासी शाहपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर भी शामिल थे, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजू उर्फ विक्की तोमर भारतीय किसान यूनियन में मंडल महासचिव है. पुलिस टीम ने अल्टो गाड़ी को आपने कब्जे में ले लिया है।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक की ओर से 50 हज़ार के नगद इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस टीम मे सीओ रुड़की विवेक कुमार सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान, प्रभारी सीआईयू रुड़की जहांगिर अली, एसओ कलियर मनोहर सिंह भंडारी, एसएसओ झबरेड़ा संजय थपलियाल, एसओ बहादराबाद नितेश शर्मा, उप निरीक्षक संजय नेगी , महिला उप निरीक्षक करुणा रंकोली, उप निरीक्षक संजय पूनिया, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल रामवीर, लक्ष्मी प्रसाद, लाइक अहमद, सोनू, संजय, राहुल, स्वीटी, गुलशन, सीआईयू टीम रुड़की में एहसान अली सर्विलांस, अशोक कुमार सर्विलांस , सुरेश रमोला, कपिल, महिपाल, नितिन रविंद्र खत्री, उत्तम सिंह,रविंद्र राणा, प्रेम सिंह, नूर हसन, जमशेद, प्रदीप शामिल रहे।