हरिद्वार में 1 जुलाई से प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत हो गई है। हरिद्वार में भी नगर निगम प्रशासन द्वारा हर की पौड़ी समेत कई गंगा घाटों पर अभियान चलाकर प्लास्टिक की केन और पॉलिथीन जब्त की गई। घाटों पर प्रशासन की टीम पहुंचते ही केन और पॉलीथिन बेचने वाले दुकानदारों में भगदड़ मच गई। अभियान के तहत करीब 500 किलो प्लास्टिक जब्त की गई और कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए।
मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि प्लास्टिक मुक्त अभियान शुरू करने से 10 दिन पहले मुनादी, नुक्कड़ नाटक और विज्ञापन के जरिए लोगो को जागरूक किया था। हरिद्वार में प्लास्टिक का सामान बनाने वाले कई बड़े उद्योगों को चिन्हित कर लिया गया है जल्द ही उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।