Haridwar News Uncategorized

दो अभियुक्त गिरफ्तार व लगभग 220 किलोग्राम पशुमांस व अवैध पशु कटान उपकरण बरामद किए गए।


उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा गोकशी एवं अवैध पशु कटान की रोकथाम हेतु की गई कार्यवाही में दो अभियुक्त गिरफ्तार व लगभग 220 किलोग्राम पशुमांस व अवैध पशु कटान उपकरण बरामद किए गए। पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सलेमपुर महदूद में तौफीक के घेर में तौफीक द्वारा अवैध पशु कटान एवं अवैध पशु कटान की आड़ में गोकशी की जा रही है। इस सूचना पर उक्त पते पर गोवंश टीम द्वारा दबिश दी गई तो मौके पर दो व्यक्ति पशु मांस को काट-छांट करते हुए दिखाई दिए पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम तौफीक पुत्र मेहरबान व फैजान पुत्र इकबाल निवासीगण ग्राम सलेमपुर महदूद कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार बताया तथा बताया कि उन्होंने यहां पर एक बड़ी भैंस काटी है और गोकशी नहीं करते हैं। मौके पर देखा तो काली रंग की भैंस की गर्दन एवं मांस कटा बिखरा पड़ा है। भैंस की कटी हुई गर्दन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है तथा मौके पर अवैध पशु कटान उपकरण तीन लोहे की छुरिया, एक कुल्हाड़ी, एक लोहे का सुवा तथा लगभग 220 किलोग्राम पशु मांस बरामद हुआ। उक्त पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पशु कटान के संबंध में लाइसेंस तलब किया गया तो दिखाने में नाकाम रहे। आरोपियों के खिलाफ पशु अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबल प्रवीण व वर्षा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *