बच्चों को दवाई पिलाने की बात कहने पर मारपीट मुकदमा दर्ज। रिपोर्ट पहल सिंह राणा
लक्सर पुलिस ने बच्चों को दवाई पिलाने को कहने वाली के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है इकबाल पुत्र युसूफ निवासी ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर ने पुलिस को एक पत्र देकर बताया कि मेरी बहन रुखसाना भी घर पर आई हुई थी उसी वक्त वहां पर बच्चों को दवाई पिलाने के लिए कुछ औरत आ गई मेरी बहन ने इस्लाम की पत्नी को बच्चों को दवाई पिलाने के लिए कहा तो उसने मेरी बहन के साथ गाली गलौज की उसी वक्त वहां पर शहजाद पुत्री यामीन साजिद पुत्र यामीन शाहरुख पुत्र यामीन तथा यामीन पुत्र शराफत आ गए और मेरे घर में घुसकर मेरी बहन को गंदी गंदी गालियां दी और उसके साथ मारपीट की उसमें बताया मेरी बहन की आवाज सुनकर वहां बहुत से लोग आ गए जिन्होंने मेरी बहन की जान बचाई जाते वक्त वह मेरी बहन को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं उसने यह भी बताया मैंने उपरोक्त सभी के खिलाफ पुलिस में एक पत्र दिया है मेरे पत्र पर उपरोक्त के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है वही लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि इकबाल के पत्र पर जो उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उसमें तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।