रुड़की शक्ति विहार कॉलोनी रीना मसीह की पुत्री सुहानी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय किसान यूनियन क्रांति की एक मीटिंग का भी आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महंत सचिन गिरी और उनके साथ में पदाधिकारी भी पहुंचे तथा इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जन्मदिन के मौके पर रीना मसीह की पुत्री सुहानी के जन्मदिन पर प्रदेश अध्यक्ष की ओर से गिफ्ट भी भेंट किया गया और उनकी ओर से केक भी भेंट किया गया जिसको मौके पर काटकर खुशियां मनाई इस मौके पर कई पदाधिकारी गिफ्ट लेकर भी पहुंचे और सुहानी को गिफ्ट भेंट किया और ढेर सारी शुभकामनाएं दी इस मौके पर पदाधिकारियों ने पुत्री को गले लगाया और बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी इस मौके पर काफी संख्या में मेहमान मौजूद रहे इस मौके पर मीटिंग में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता एवं रुड़की नगर अध्यक्ष और कई पदाधिकारियों ने मीटिंग में अपने अपने विचार व्यक्त किए और लोगों ने उनके विचारों को गौर से सुना इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन क्रांति के नारे लगे और मोहल्ले वासी भी इस मौके पर उनकी बात सुनने के लिए पहुंचे और नारों से मोहल्ला गूंज उठा इस मौके पर 2 दर्जन से अधिक पदाधिकारी मौजूद रहे
Related Articles
डाक कावड़ ले जा रहें कावड़िये की बाइक में लगी आग
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lगंगा जल लेने आ रहे डाक कावड़ियों की बाइको में आग लगने की सूचनाओ से बाईक सवारो में खौफ पैदा हो गया है l आज सुबह से शहर में कई जगहों पर चार तो कही दर्जनो बाइके जलकर राख हुई हैं।दिनभर घंटो घंटो में बाइकों के जलने की खबर आ रही है। […]
हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक काले हजारे शाह बाबा का उर्स
रिपोर्ट सलीम फारुकी हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक काले हजारे शाह बाबा का उर्स काले हजारे शाह बाबा का उर्स हर्षोल्लास के साथ संपन्नमंगलौर टांडा रोड स्थित 700 साल पुरानी दरगाह शरीफ काले हजारे शाह बाबा का उर्स 31 5 2023 को बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जारहा हैहिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक […]
नई दिल्ली संगम विहार में ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के पदाधिकारीओ के पहुंचने पर गर्म जोशी से स्वागत किया गया।
नई दिल्ली संगम विहार में ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के पदाधिकारीओ के पहुंचने पर गर्म जोशी से स्वागत किया गया इस मौके पर मीटिंग हॉल में पहुंचे जहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिलशाद अली ने संगठन को मजबूती के साथ ऊंचाइयों पर ले जाने की बात कही साथ ही पत्रकारों को एकजुट रहने […]