पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर की सीमा से सटे आम के बगीचे में एक व्यक्ति के शव मिलने से हड़कंप मच गया। बता दे कि 28 जून से नवाव अली निवासी पांवधोई ज्वालापुर लापता था। जिसके बाद नवाव के परिजनों ने ज्वालापुर कोतवली में गुमशुदगी की सूचना दी थी। नवाब अली की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है नवाब बगीचों की ठेकेदारी का काम करता था। जिसके बाद रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आम के बगीचे में कोई मृतक पड़ा है। मोके पर पाऊँची पथरी थाना पुलिस ने बताया कि शव नवाब अली का है। और शव पर कोई चोट के निशान नही है शव नीचे पड़ा हुआ था। नवाब के पास से 15000/ रुपए भी मिले हैं जो उसने रुड़की के एक व्यापारी को आम बेचने के बाद उसे मिले थे जो उसकी जेब से ही मिले, पुलिस ने शव को कब्जे में लकेर पोस्टमाटर्म के लिए भिजवा दिया है, व नवाब अली के परिजनों को सूचना दे दी है। आज रविवार को सुबह जब बाग मालिक आपने बाग में गया तो उसने नवाब को बाग के बाहर पड़ा हुआ देखा जब वह काफ़ी हिलाने डुलाने के बाद भी नहीं उठा तो उसे पास के ही एक डॉक्टर को दिखाया जिसने उसे मृत घोषित कर दिया l उसने नवाब के परिजनों व पुलिस को सूचित किया l सूचना पर थाना बहादराबाद पुलिस व पथरी पुलिस पहुंची लेकिन मामला पथरी थाने का होने के कारण पथरी पुलिस ही मामले की जांच में जुटी है।
Related Articles
प्रशासन द्वारा यत्रियों को बाज़ारो में जाने से रोकने ले लिए लगाए गए बेरीकेट्स के कारण व्यापारियों में रोष है
प्रशासन द्वारा यत्रियों को बाज़ारो में जाने से रोकने ले लिए लगाए गए बेरीकेट्स के कारण व्यापारियों में रोष है l मेले व स्नान पर्वों पर भीड़ को हर की पैड़ी की तरफ आने से रोकने के लिए की पुलिस व्यवस्था का विरोध किया है जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री संजीव नैयर ने […]
उत्तरप्रदेश उत्तराखंड बॉर्डर के पास बड़ा हादसा l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lउत्तरप्रदेश उत्तराखंड बॉर्डर के पास बड़ा हादसा l ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने की भिड़ंत में ट्रैक्टर में सवार 21 लोगों में से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 14 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए। यह हादसा यूपी और उत्तराखंड के बॉर्डर के समीप हुआ बताया जा […]
पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार,
रिपोर्ट पहल सिंह पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार, लक्सर न्यायालय द्वारा वारंटी को तमिल किए जाने के निर्देश जारी किए, जिस पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देशीत किया गया, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा सभी थानों को वारंटो की दर पकड़ के लिए टीम रवाना करने के लिए अवगत कराया जिसके अनुपालन में कोतवाली प्रभारी […]