सुबह चेकिंग पर निकले एआरटीओ की सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई जिसमें एआरटीओ और उनके साथ मौजूद कर्मचारी घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती करवाया है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4:00 बजे एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान अपनी टीम के साथ चेकिंग पर निकले थे जैसे ही वह लंढोरा लक्सर रोड पर पहुंचे तो गाड़ी चला रहे ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और वह गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठे। अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे खड़े एक डंपर में टकरा गई। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ मौके पर लग गई। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया। चिकित्सकों के अनुसार सभी को हल्की फुल्की चोटें आई थी घायलों के नाम एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान, सिपाही लक्ष्मण सिंह, धीरेंद्र चौहान, नीरज बताए गए हैं। अभी कुछ दिनों पूर्व लक्सर एसडीएम संगीता कनोजिया की कार भी इसी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिसमें उनके चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी।