laksar news Uncategorized

पुलिस के हाथ बड़ी कसमयबी दो शातिर चोरों को माल के साथ किया गिरफ्तार ।।

पुलिस के हाथ बड़ी कसमयबी दो शातिर चोरों को माल के साथ किया गिरफ्तार ।। लक्सर परमजीत पुत्र सरदार स्वरूप सिंह निवसी ग्राम टिक्कमपुर कोतवाली ने लक्सर जिला हरिद्वार के द्वारा दी गई तहरीर कि दिनांक 3/4-07-2022 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर में घुसकर कमरों का ताला तोड़कर एक अदद बैटरा , वादी का पर्स जिसमे वादी के आइकार्डस व 20,000/- रुपये नगद, एक जोड़ा सोने के टॉप्स, सोने की अंगूठी व एक अदद सोने की चैन को अज्ञात चोरो चोरी कर लिया है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली लक्सर में *मु0अ0सं0 558/22 धारा 457,380 मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसकी सूचना पुलिस द्वारा उच्चाधिकारी गणो को दी गई। अभियोग के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व क्षेत्राधिकारी लक्सर महोदय के निकट प्रयवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा गहन पतारसी सुरागरसी कर मुखबिर की सूचना के आधार पर दो अभियुक्तगणों को पंचेवली के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से कुल 22,120/- रुपये बरामद हुए। पूछताछ में दोनों अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि उनके द्वारा दिनांक 03/04-07-2022 की रात्रि में ग्राम टिक्कमपुर में एक बंद पड़े मकान का ताला सरिये से तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना में चुराया हुआ बैटरा व पर्स से पैसे निकालकर दोनों समान को खेते में छुपा दिया था चुराए हुए सोने के आभूषणों को उक्त दोनों चोरो द्वारा राह चलते किसी अनजान व्यक्ति को 5000 रुपये में बेच देने की बात बताई तथा उक्त पैसो को भी आपस मे बाट लेने की बात बताई। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर चुराया हुआ बैटरा, वादी का पर्स मय आईडी कार्ड्स तथा आला नकब (लोहे का सरिया) बरामद करवाया । अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम
1- व0उ0नि0 अंकुर शर्मा
2- उ0नि0 मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर
3-का0 1440 अनिल वर्मा
4-कानि0 1344 गंगा सिंह
5-कानि0 639 हामिद खान
6- कानि0 1003 शूरवीर

नाम पता अभियुक्त –

1- शौकीन उर्फ पोसा पुत्र कल्लू निवासी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर वर्ष

2- वाजिद पुत्र ताहिर कुमार निवासी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर उम्र 22 वर्ष

बरामदा माल
1- रुपये 22,120/- रुपए नगद
2- एक अदद बैटरा
3- वादी का पर्स जिसमे वादी का लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड है
4- एक अदद सरिये का टुकड़ा (आला नकब)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *