bhagwanpur news

सैनी समाज संगठन का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

हमारे सामाजिक संगठन भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन उत्तराखंड के जिला हरिद्वार की भगवानपुर विधानसभा के ग्राम मानकमजरा में 8 जुलाई 2022 के रूप संगठन का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण सैनी जी और विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव श्री रजनीश सैनी जी , जिलाध्यक्ष हरिद्वार श्री राजीव सैनी जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। संगठन के संस्थापक श्री अरुण सैनी ने संगठन की स्थापना दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत संगठन के समस्त पदाधिकारियों को संगठित होकर कई वर्षों तक कार्य करते हुए सैनी समाज का नाम रोशन करने की पर बहुत-बहुत बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। प्रदेश महासचिव रजनीश सैनी ने संगठन के समस्त पदाधिकारियों को अपने संबोधन में बताया। कि संगठन सैनी समाज के महापुरुषों के जन्मोत्सव एवं पुण्यतिथि को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाता आ रहा है । इसी के साथ-साथ हमारे समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों ,रूढ़िवादिता ,निरक्षरता को दूर करने के लिए संगठन का निर्माण किया गया है इन बुराइयों को दूर करने का प्रयास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार 11 वर्ष के लंबे कार्यकाल से अब तक चला रहा है ।संगठन कई वर्षों तक अपने समाज की प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं और सम्मानित करने का कार्य बड़े योजनाबद्ध तरीके से करता आ रहा है ।और अपने समाज को संगठित करने के साथ-साथ महापुरुषों की जीवन परिचय कार्यशैली एवं उनके पद चिन्हों पर चलकर सैनी समाज को जागरूक कर रहा है। कार्यक्रम में संगठन की ओर से जिला अध्यक्ष श्री राजीव सैनी जी और उनकी कार्यकारिणी के द्वारा संगठन के प्रति कर्तव्य निष्ठा और समर्पण की भावना को अपने हृदय में सम्मोहित कर अपने जीवन में उत्तम चरित्र का निर्माण करने के लिए वादा करते हुए संगठन और सैनी समाज को सामाजिक दृष्टिकोण के अनुसार विभिन्न प्रकार के कार्यों को करते हुए संगठन के साथियों को सहयोग के लिए धन्यवाद और हार्दिक शुभकामनाएं दी। जिला कार्यकारिणी की ओर से मंच संचालन में महासचिव मा० देवी चंद सैनी ने संगठन की ओर से प्रदेश कार्यकारिणी से प्रदेश अध्यक्ष अरुण सैनी एवं प्रदेश महासचिव मा० रजनीश सैनी, जिलाध्यक्ष हरिद्वार मा०राजीव सैनी का फूल मालाओं के द्वार भव्य स्वागत किया गया ।संगठन की ओर से उपस्थित पदाधिकारियों में जिनमें जिला महासचिव आदेश सैनी ,निर्भय सैनी ,दीप चंद सैनी जिला सचिव प्रवीण सैनी ,आशीष सैनी, संदीप सैनी, विपिन सैनी, संदीप सैनी ,आशीष सैनी ,गुलशन सैनी, गजे सिंह सैनी, जिला उपाध्यक्ष, मनीष सैनी जिला कोषाध्यक्ष, सुविज्ञ सैनी जिला सोशल मीडिया प्रभारी, संजय सैनी जिला मीडिया प्रभारी, जितेंद्र सैनी जिला सह मीडिया प्रभारी, मोहन सैनी जिला संगठन मंत्री , रजत सैनी उपाध्यक्ष आदि सैनी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *