Haridwar News Uncategorized

लड़की वाला रहे इंतजार में दूल्हा आया ना बारात

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
पिरान कलियर थाना क्षेत्र के असफनगर ग्रंट गांव में बीते दिन शुक्रवार को गांव के पास से ही बारात आनी थी। जहां दुल्हन दूल्हे का इंतजार करती रहे गई। लेकिन वक्त पर न तो दूल्हा आया और न ही बारात आई, वहीं दुल्हन के पिता की मानें तो दूल्हे के परिजनों ने ग्यारह लाख रुपए कैश और एक कार की मांग की थी, जो देने में असमर्थता जताई तो सारी बातें तय होने के बाद भी बारात नहीं आई, अब पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे कि कार्यवाही शुरू कर दी है।
पिरान कलियर थाने में असफनगर ग्रंट निवासी श्यामलाल सिंह पुत्र विजय सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बेटी का विवाह ग्राम डालुवाला खुर्द में रमेश पुत्र मोहन सिंह के साथ तय किया था। विवाह तय करने के बाद नवम्बर (2021) में बड़े धूम-धाम से सगाई हुई, वहीं सगाई में एक लाख 51 हजार रुपये नकद व सोने की 6 टूम, चांदी की 5 टूम और सभी परिवार के सदस्यों को कपड़े देकर सगाई संपन्न हुई। विवाह के ठीक पहले दूल्हा पक्ष वाले दहेज की मांग करने लगे, मोहन सिंह व उसके परिवार वाले दहेज की मांग को लेकर अड़े रहे और बारात लाने से साफ इनकार कर दिया, आरोप है कि मोहन सिंह व उसके परिवार वाले एक कार व 11 लाख रुपये कैश की मांग को लेकर अड़े रहे और दहेज देने पर ही बारात लाने की बात करने लगे, लेकिन लड़की के पिता ने असमर्थता जताई तो वह बारात लेकर नहीं आए। उन्होंने बताया कि विवाह के लिए दूर दराज से अतिथि आए हुए थे, बारात व सभी अतिथियों के लिए 1500 लोगों का भोजन व नाश्ता तैयार कर रखा था, साथ ही परिवार वाले दोपहर के भोजन पर बारात का इंतजार करते रहे, लेकिन बारात नही पहुंच पाई। तब किसी राहगीर ने सूचना दी कि डालुवाला से आपके गांव जो बारात आनी थी वो बारात लेकर नहीं आ रहे हैं, यह खबर सुनते ही परिवार में हड़कंप मच गया, आस-पास के लोग व मेहमान सब जमा हो गए दुल्हन भी इस बात को सुनकर रोती बिलखती रही, जिसके बाद पीड़ित पिता ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पिरान कलियर थाना पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर दहेज मांगने और धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर रमेश, मोहन सिंह, कमल सिह, शुशील सिंह, पाटो देवी और अमरपाल के खिलाफ धोखाधड़ी कर दहेज मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *