Uncategorized

अनुशासन समिति के अध्यक्ष बीबी चंदेला, कार्यालय सचिव परमेन्द्र और समारोह सचिव संजय लांबा चुने गए l

अनुशासन समिति के अध्यक्ष बीबी चंदेला, कार्यालय सचिव परमेन्द्र और समारोह सचिव संजय लांबा चुने गए l

बहादराबाद 10 जुलाई ( महिपाल )
देवभूमि प्रेस क्लब एसोसिएशन कार्यकारिणी की एक बैठक बहादराबाद कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक में अनुशासन समिति का गठन किया गया। अनुशासन समिति में वरिष्ठ पत्रकार भारत भूषण चंदेला अध्यक्ष एवं ज्ञान प्रकाश पांडे,डॉ.अर्जुन नागयान को सदस्य, प्रमेंद्र नारायण कार्यालय सचिव एवं संजय लांबा को समारोह सचिव सर्वसम्मति नामित किया गया है। निर्वाचित होने पर सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। सभी पदाधिकारियों एंव सदस्यों ने बधाई दी। बैठक में शपथ ग्रहण करने समेत कई प्रस्ताव पारित किए गए है। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण पेगवाल ने कहा कि पत्रकार जनता का आईना होता है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी एवं महत्वपूर्ण योजनाओं, जनहित, राजनीति, क्राइम, शासन प्रशासन की खबरों को जनता तक पहुंचाना पत्रकार का कार्य होता है। कहा कि प्रेस क्लब एसोसिएशन की सदस्यता प्रारंभ कर दी गई है। क्षेत्रीय व जनपद और राज्य के पत्रकारों को अपने साथ जोड़ कर चलना भी प्राथमिकता में शामिल है। एसोसिएशन के सचिव पंकज जायसवाल ने कहा कि पत्रकार संगठन का उद्देश्य है पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ना और पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून की मांग करना प्रथम प्राथमिकता होगी। इस दौरान अनुशासन समिति अध्यक्ष भारत भूषण चंदेला, ज्ञान प्रकाश पांडे, दीपक मौर्य, सनत शर्मा, महिपाल शर्मा, मनीष कुमार पाल, परमेंद्र नारायण, संजय लांबा, सुधीर कुमार, आशीष शर्मा, मित्र पाल, धर्मराज, अमित मंगोलिया, कुलदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *