Haridwar News Uncategorized

धर्मनगरी हरिद्वार में प्लेबॉय के नाम से पूरे शहर में पोस्टर लगाए गए जो कि तीर्थ नगरी की मर्यादा को खत्म करने का काम कर रहे हैं,

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
धर्मनगरी हरिद्वार में प्लेबॉय के नाम से पूरे शहर में पोस्टर लगाए गए जो कि तीर्थ नगरी की मर्यादा को खत्म करने का काम कर रहे हैं, बजरंग दल ने पुलिस प्रशासन को शिकायत पत्र देते हुए कहा कि कुछ दिनों में कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है और देशभर से लाखों शिवभक्त धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचते हैं, वहीं धर्मनगरी में कुछ कंपनी प्लेबॉय के नाम से युवाओं को लालच देकर सेक्स रैकेट के काम में लगवाती हैं, जिससे धर्मनगरी को बदनाम करने की एक बड़ी साजिश सेक्स रैकेट कंपनियों द्वारा की जा रही है, और युवा पीढ़ी को गलत कामों में लगाने का काम किया जा रहा हैं, वहीं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने इसका विरोध करते हुए हरिद्वार कोतवाली प्रभारी को पत्र सौंप कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने मांग की है। जिसमें विभाग संयोजक नवीन तेश्वर ने कहां कि हरिद्वार बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शिव मूर्ति से लेकर बाल्मीकि चौक तक वेश्यावृत्ति का काम बड़े पैमाने पर चलता है, कोई भी बहन, बेटी वहां खड़ी होकर अपने परिवार का इंतजार भी नहीं कर सकती, उसी बीच लोग वहां उन बहन बेटी को भी उसी नजर से देखते हुए उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं। वहीं दूसरी ओर जिला संयोजक जेविंद्र तोमर ने कहा धर्मनगरी हरिद्वार की छवि खराब हो रही है, हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के मन में हरिद्वार के प्रति आस्था खत्म होती जा रही है। मौके पर उपस्थित रहे जिला गोरक्षा प्रमुख अमिता मुल्तानिया, कनखल प्रखंड अध्यक्ष कपिल विश्नोई, प्रखंड मंत्री हिमांशु राजपूत, अंगद सक्सेना, साजन बजरंगी, आयुष भारद्वाज, आयुष्मान अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *