रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
भारतवर्ष में विभिन्न प्रांतों में एक से एक प्रतिभावान कलाकार भरे हुए हैं। जहां वह अपनी प्रतिभा के दम पर दुनिया को अपने हैरतअंगेज कारनामों से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लेते हैं। हरिद्वार नगरी में भी ऐसा ही कारनामा देखने को मिला जब एक राजस्थान के कलाकार द्वारा 20 फुट लंबा स्वरूप धारण कर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। हरिद्वार शहर की सड़कों पर निकले राजस्थान दावत पुर निवासी पप्पू सिंह द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए 20 फुट लंबे आदमी का स्वरूप कर पैदल चलते हुए लोगों के लिए कुतूहल का विषय बन गये। उन्हें देखने के लिए सड़कों पर लोगों का हुजूम लग गया। कलाकार पप्पू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की वह अपनी इस कला का प्रदर्शन देश के विभिन्न शहरों में कर चुके हैं। वह इस कला का प्रदर्शन विगत 30 वर्षों से कर रहे हैं। आज उनकी उम्र 60 साल के करीब है। वे बताते हैं की हरिद्वार शहर में भी वह कई बार अपनी इस कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। कोविड-19 के कारण 2 साल तक वह अपनी कला के प्रदर्शन से वंचित रहे। वे अपने भारत भ्रमण में अमरनाथ की यात्रा भी कर चुके हैं। वे अपनी इस कला के माध्यम से हरिद्वार की जनता द्वारा वह बच्चों का भरपूर मनोरंजन कर लोगों की वाहवाही लूट रहे हैं।