अवैध खनन करने वालों ने की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की मुकदमा दर्ज।
रिपोर्ट पहल सिंह राणा
लक्सर क्षेत्र के रणसूरा के पास सोलानी नदी मैं कुछ लोग अवैध खनन कर रहे थे उसी वक्त वहां पर पुलिस कर्मी पहुंच गई पुलिस ने उन लोगों को अपना ट्रैक्टर ट्राली लक्सर कोतवाली लाने के लिए कहा तो उन लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और मोटरसाइकिल नीचे गिरा कर ट्रैक्टर लेकर जोरासी की ओर लेकर भाग गए लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ लोग सोलानी नदी में ट्रैक्टर ट्राली लगाकर अवैध खनन कर रहे हैं जिस पर सरकार के द्वारा पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है ।उसी वक्त उनको पकड़ने के लिए पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया मौके पर एक ट्रैक्टर ट्राली जिसमें अवैध खनन भरा हुआ था उन्हें ट्रैक्टर ट्राली लक्सर थाने पर लाने को कहा वह लोग थाने पर लाने की बजाय पुलिसकर्मियों पर धक्का-मुक्की करके मोटरसाइकिल नीचे गिरा दी उसमें ट्रैक्टर चालक जमशेद पुत्र शमशाद एवं उसका भाई शमशेर पुत्र शमशाद एवं शमशाद पुत्र ना मालूम निवासी ग्राम जोरासी जबरदस्त पुर थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की के द्वारा चेतक के कर्मचारी गणों के साथ गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की करते हुए चेतक मोटरसाइकिल को नीचे गिरा कर तोड़फोड़ की और अपना ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन से भरा लेकर वहां से भाग निकले जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनको बहुत जल्द पकड़ कर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।