तहसीलदार व अधिशासी अधिकारी ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान।
रिपोर्ट पहल सिंह राणा
लक्सर तहसीलदार शालिनी मौर्य अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कावड़ यात्रा को देखते हुए सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटवाया है तहसीलदार लक्सर शालिनी मौर्य ने कहा की कावड़ यात्रा में हरिद्वार आने के लिए किसी को कोई परेशानी ना हो उसी वजह से सड़क के किनारे जिसने भी अतिक्रमण कर रखा है या ठेली लगा रखी है उन सभी को हटाया जा रहा है उन्होंने कहा अगर दोबारा किसी ने अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।वही अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि कुछ लोग सड़क किनारे अतिक्रमण करके लोगों को परेशानी करते हैं 14 तारीख से कावड़ यात्रा शुरू हो रही है उसी को देखते हुए अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है उन्होंने कहा आज भी जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है उनके नकद के चालान भी काटने की कार्रवाई की गई और उन्हें आगे भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई ।उनके साथ अतिक्रमण हटाने में नगर पालिका के गुलशेर अहमद, सुरेंद्र कुमार लक्ष्मण सिंह ,आदि नगर पालिका की ओर से ट्रैक्टर ट्राली व पूरा स्टाफ मौजूद रहे।