सीएससी लक्सर के सहयोग से श्री सीमेंट में लगाया प्रिकॉशन डोज वैक्सीनेशन कैंप मुख्य अतिथि माननीय जस्टिस मोहम्मद रिजवान अंसारी व उप जिलाधिकारी गोपालराम बिनवाल भी रहे मौजूद ।
लक्सर लगभग 2 साल पहले से श्री सीमेंट लिमिटेड अपने यहां कार्यरत स्टाफ और कामगारो को इस भयावह बीमारी से बचाव हेतु प्रयासरत रहा है इस Iउद्देश्य से ही शुरुआत से हमने अपने कामगारों को इस बीमारी के प्रति किया और मास्क का वितरण भी किया और प्रत्येक कार्यालय का निरंतर सैनिटाइजेशन किया I
यहां तक कि हमने अपने आसपास के गांवों में लोगों को बीमारी हेतु जागरूक किया।
आज श्री सीमेंट परिसर में सी एच सी लक्सर के सहयोग से प्रिकॉशन डोज लगाने का कैंप लगाया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जस्टिस मोहम्मद रिजवान अंसारी जी थे ।साथ ही साथ इस अवसर पर एसडीएम लक्सर श्री गोपाल बिनवाल जी और एसीएमओ लक्सर डॉक्टर अनिल वर्मा भी उपस्थित रहे Iहम अपने आप को खुशनसीब मानते हैं कि जब से राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 वैक्सीन नागरिकों को लगाने हेतु स्वीकृत की गई I हमारे अनुरोध पर श्री सीमेंट परिसर में समय-समय पर एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा CHC लक्सर द्वारा कोविड-19 हेतु कैंप लगाए गए I इसी का परिणाम है कि हम गर्व से कह सकते हैं हमारे यहां कार्यरत सभी स्टाफ वर्कर / और उनके परिवार के सदस्यों का प्रथम और द्वितीय डोज का 100% लक्ष्य हम कई माह पूर्व प्राप्त कर चुके थे जब सरकार ने दूसरी डोज और प्रिकॉशन डोज का अंतर घटाकर छह माह किया आज हमारे यहां सीएचसी लक्सर द्वारा प्रिकॉशन डोज का कैंप लगाया गया Iहमने लक्ष्य निर्धारित किया है कि आज हम सो प्रतिशत स्टाफ और कामगारों को प्रिकॉशन डोज लगवाआएंगे
जिस प्रकार से हमें निरंतर सी एच सी लक्सर का सहयोग प्राप्त हो रहा है हमें पूर्ण विश्वास है कि हम आज प्रिकॉशन डोज का 100% लक्ष्य अवश्य प्राप्त कर लेंगे I चीफ गेस्ट जस्टिस मोहम्मद रिजवान अंसारी ने कहा की
जिस प्रकार से परिवार के मुखिया का दायित्व होता है कि परिवार का प्रत्येक सदस्य स्वस्थ और खुशहाल रहे और कोरोनावायरस महामारी बीमारी से बच सके।