रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपए की चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है ।गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल ने बताया कि गंगा कोतवाली पुलिस के द्वारा लगातार नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के दो युवकों को पकड़ा है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि दो युवक भारी मात्रा में चरस लेकर तस्करी के लिए रुड़की में आ रखे हैं पकड़ के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया पुलिस ने मतलब पुर तिराहा के पास से चेकिंग एक बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ लिया जिनके पास से 2.080 व दूसरे युवक से1.950 किलोग्राम चरस बरामद की है पूछताछ में अभियुक्त गणों ने बताया कि हम बिहार में कपड़े की फेरी का काम करते थे वहीं पर एक इकबाल नाम का व्यक्ति जो अपने आप को नेपाल का बताता था उससे हम खरीद कर रुड़की में बेचने के लिए आए थे।पकड़े गए आरोपी का नाम दानिश पुत्र इलियास निवासी ग्राम खुजैडा थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व गुलजार पुत्र जामू निवासी मोहल्ला कस्सावन शाहपुर थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया पुलिस ने बताया पता है कि पकड़ी गई चरस की कीमत बाजार में लगभग पांच लाख रुपए की है।
पुलिस टीम ऐश्वर्य पाल प्रभारी निरीक्षक ,वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी ,उप निरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट का . रणबीर सिंह चौहा, इसरार अली,
विनोद बड़थ्वाल,दुर्गा प्रसाद शामिल रहे।