Haridwar News Uncategorized

लूट की घटना का 72 घंटे में पुलिस ने किया खुलाशा l मय जिन्दा कारतूस और तमंचे भी बरामद l

लूट की घटना का 72 घंटे में पुलिस ने किया खुलाशा l मय जिन्दा कारतूस और तमंचे भी बरामद l
बहादराबाद 14 जुलाई ( महिपाल )
कर्ज चुकाने के लिए दिया लूट की घटना को अंजाम पुलिस ने किया बदमाशों को गिरफ्तार l
गत 10 जुलाई की देर रात चार बदमाशों ने लोहे के पुल से ज्वाला पुर जाने वाले नहर पटरी मार्ग पर पीर बाबा की मजार के पास चार कर सवार बदमाशों ने मोटर साईकिल सवार से तमंचे के बल पर रुपयों से भरा बैग लूट लिया और कार में सवार हो कार फरार हो गए l पीड़ित ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज़ कराया था l घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया और बदमाशों द्वारा लूट के बाद भागने वाले रास्तों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, और मुखबिर तंत्र को घंटा से सम्बंधित जानकारी जुटाने में सक्रिय किया, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चारों बदमाशों को रानीपुर झाल के पास से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार व लूटी गई रकम के 44000/रुपए एवं दो अवैध तमंचे मय जिंदा कारतूस को कब्जे में लिया, थाने लाकर पूछताछ में अभियुक्त अमित उर्फ़ गोदू पुत्र ब्रिजपाल निवासी कालसिया थाना बेहट हाल निवासी अम्बेडकर नगर रावाली महदूद जिसकी अम्बेडकर चौक पर मटन चिकन की दुकान है ने बताया कि उस पर काफ़ी क़र्ज़ हो गया था जिसके चलते उसने मुर्गे के व्यापारी जुल्फीकार निवासी धनपुरा को जो रोज दुकानदारों से कलेक्शन करता था को लूटने योजना बनाई और बाईक सवार पीड़ित को तमंचे के बल पर रोक कर उसका पेसो से भरा बैग छीन लिया था बैग में 48000/लूट लिए थे जिसमें से उन्होंने 12-12 हज़ार रुपए आपस में बाँट लिए थे l थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि चारों अभियुक्तों को न्यायालय में पेसी के लिए भेजा जा रहा है l लूट कि घटना के शीघ्र अनावरण पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपए इनाम देने को घोषणा की है l पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा, उप. नि. हेमदत्त भारद्वाज़, पंकज कुमार, का. सुनील चौहान, अमित भट्ट, प्रेम सिंह, पंकज ध्यानी शामिल रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *