जर्जर हालत में विद्युत लाइन, डर के साए में जी रहे ग्रामीणों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन।
लक्सर। नगर पंचायत सुल्तानपुर में लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी विद्युत लाइन के कारण ग्रामीण डर के साए में जीने के लिए मजबूर है। ग्रामीणों ने एसडीओ भट्टी पुर को शिकायत पत्र देकर विद्युत लाइन का नवनीकरण या मरम्मत करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत सुल्तानपुर में वर्षों से हाजी वाली मस्जिद से छप्पड़ वाले कब्रिस्तान वाले मोहल्ले तक विद्युत लाइन बहुत ही जर्जर हालत में खड़ी है। समय-समय पर विद्युत लाइन में फाल्ट होकर चिंगारी आदि निकलती रहती है जिससे आग लगने की संभावना बनी रहती है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है। इसी डर के साए में मोहल्ला वासी जीने को मजबूर हैं। ग्रामीण की मांग की है कि विद्युत विभाग जल्द से जल्द जर्जर हालत में पड़ी विद्युत लाइन की मरम्मत कार्य करवाये जिससे लोगों का भय खत्म हो जाए उन्होंने यह भी कहा अगर विद्युत विभाग इस और कोई ध्यान नहीं देता और कोई बड़ी घटना घट गई तो लोगों को आंदोलन करने से रोक पाना मुश्किल होगा