पत्रकार पर 47 हजार रूपए ठगने का आरोप
रुड़की एक पत्रकार पर हजारों रुपए की रकम ठगने का एक मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत सिविल लाइन कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त समाचार के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र ढंडेरा निवासी शादाब ने सिविल लाइन कोतवाली पहुंच एक पत्रकार पर 8 लाख रुपए का लोन दिलाने के नाम में 47 हजार रुपये फाइल चार्ज के नाम पर लिए। पीड़ित का आरोप है कि ना तो उक्त पत्रकार द्वारा उसे लोन कराया गया है और ना ही उसके पैसे वापस दिए जा रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि कई बाहर उक्त पत्रकार को कहा गया जब वह उसका लोन नहीं करा पा रहा है तो उसके पैसे वापस कर दे लेकिन उक्त पत्रकार उसे उसके पैसे नहीं दे रहा है। परेशान होकर पीड़ित बृहस्पतिवार को सिविल लाइन कोतवाली पहुंचा और मामले की शिकायत कोतवाली में मौजूद महिला दरोगा से की। महिला दरोगा का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।